भारत के इस गुलाबी हीरे ने दी कोहिनूर को टक्कर, जानें कितनी है कीमत

भारत के इस गुलाबी हीरे ने दी कोहिनूर को टक्कर, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्ली: हीरा या यूं कह लीजिए कि डायमंड को कौन पहनना नहीं चाहता है। हीरे के प्रेमी खुद के लिए महंगे से महंगा हीरा पहनना पसंद करते है। वहीं सोदबी नीलामी घर ने हांगकांग में 59.6 कैरेट का एक गुलाबी हीरा 462.27 करोड़ में बेचा गया है। यह किसी भी रत्न के लिए सर्वोच्च नीलामी मूल्य का विश्व रिकॉर्ड है। अतीत में इस हीरे के लिए इससे भी ऊंची बोली लग चुकी है।

बता दें कि पिंक स्टार के नाम का ये मशहूर हीरा मंगलवार को लगभग पांच मिनट तक बोलियां लगी। इसके लिए सर्वोधिक बोली 55.3 करोड़ हांगकांग डॉलर की लगी। इसके साथ ही इस अंडाकार हीरे ने कीमत के मामले में ओपेनहेमिर ब्लू को पछाड़ दिया, जिसे बीते मई में क्रिस्टी नीलामीघर ने 5.8 करोड़ डॉलर में बेचा गया था। गुलाबी हीरे के लिए साल 2013 में 8.3 करोड़ डॉलर की बोली लगी थी। हालांकि तब इसकी बिक्री नहीं हो सकी क्योंकि बोली लगाने वाले इशाक वुल्फ ने कीमत कभी अदा नहीं की। इस कारण सोदबी ने इस हीरे को पुन: हासिल कर लिया।

सबसे महंगा हीरा होने के रिकॉर्ड से चूकगया

दुनिया के सबसे महंगे हीरा का ओपेनहाइमर ब्लू नाम रखा गया है जो 14.62 कैरेट का है। इस हीरे को साल 2016 में  57,541,779 डॉलर (4,404,218,780 रुपए) में नीलाम किया गया था। द डी बीयर्स कलिनन ब्लू हीरे की  57,471,960 डॉलर यानी 4.4 अरब रुपये में नीलामी की गई है। अगर इस हीरे की नीलामी में 70 हजार डॉलर और जुड़ गया होता, तो यह दुनिया का सबसे महंगा हीरा होने का रिकॉर्ड बना लेता।

अंगूठी में कितने हीरे होते है

अंगूठी तैयार करने वाले कंपनी का कहना है कि उन्हें इस बात पर गर्व है क्योंकि कंपनी ने एक ऐसे हीरे को तैयार किया है जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। दुनिया के नायाब अंगूठी का नाम 'द मैरीगोल्ड'रखा गया है क्योंकि इस अंगूठी की डिजाइन को गेंदे के फूल के आकार में बनाया गया है। द मैरीगोल्ड का वजन 165ग्राम है जिसमें 38.08कैरेट के हीरे जड़े हुए है।

Leave a comment