
WhatsApp new Features: वॉट्सऐप हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। काम, परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने का सबसे आसान और सुरक्षित माध्यम वॉट्सऐप है। वॉट्सऐप के माध्यम से हम मुफ्त में फोटो, वीडियो या फिर कोई भी डॉक्यूमेंट आसानी से कहीं भी भेज सकते हैं लेकिन कभी कभार इन सब सेवाओं का लाभ आप एकबार ही ले पाते है। यानि आपका कोई दोस्त फोटो भेजता है और आप सिर्फ उसे एक बार ही देख पाते हैं। आपके देखते ही खुद ही फोटो गायब हो जाता है। ऐसा क्यों होता है?क्या आपके वॉट्सऐप में कोई खराबी है? या फिर कोई और ही बात है?
तो वॉट्सऐप की भाषा में कहें तो यह एक फिचर है। जिसका मकसद आपके द्वारा भेजे गए फोटो, वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखना है। अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा कोई भी चीज को लोग सिर्फ एकबार ही देखें तो आप View Onceफिचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या है View Once फिचर?
वॉट्सऐप समय-समय पर नई-नई अपडेट लाता रहता है। इसी अपडेट में शामिल है View Once फिचर। इस फिचर का इस्तेमाल करने से मीडिया फाइल को एक बार देखने के बाद ऑटोमैटिकली गायब कर देता है। हालांकि, यहां एक बात ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फिचर का उपयोग करने से पहले आपको सेटिंग में बदलाव करनी पड़ेगी।
यूजर्स के प्राइवेसी का रखा गया ध्यान
वॉट्सऐप में View Onceफिचर लाने के पीछे उद्देशय एक ही था। यह फिचर लोगों की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए लाया गया है। कई लोग यह चाहते हैं कि उनके द्वारा भेजे गए मीडिया फाइल्स को कोई दोबारा ना देख पाए और ना ही डाउनलोड कर पाए।
View Once फिचर का उपयोग कैसे करें?
वॉट्सऐपपर View Once फिचर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप मात्र 4-5 आसान सी स्टेप को फॉलो करके इस फिचर का उपयोग कर सकते हैं।
Leave a comment