
नई दिल्ली :देश में आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ेत्तरी देखने को मिल रही है. कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे और उसके बाद आज फिर से इजाफा देखा जा रहा है. वहीं डीजल के दाम पिछले 17 दिनों से स्थिर हैं. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 12 पैसे से लेकर 16 पैसे की बढ़ोतरी की है.
आपको बता दें कि, पेट्रोल के दाम में आज 12 पैसे से लेकर 16 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में अब पेट्रोल की नई कीमत 16 पैसे बढ़कर 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जो कि कल 80.57 रुपये प्रति लीटर थी. हालांकि डीजल के दाम पहले के लेवल पर हैं और दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
वहीं मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ है और इसके दाम अब 87.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 82.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है और डीजल के भाव पर यानी 77.06 रुपये पर ही है. साथ ही चेन्नई में पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़कर 83.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के लिए आपको 78.86 रुपये प्रति लीटर पर ही है. बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़ गए हैं और ये 83.38 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
Leave a comment