
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के रेटमें गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी आई थी।
आज सुबह पेट्रोल के भाव में 11 पैसे और डीजल में भी 6 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई। आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल गिरकर 73.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल भी 66.00 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया।
जानकारों का कहना है क्रूड ऑयल के भाव में स्थिरता का माहौल आगे भी चलता रहेगा। अक्टूबर की शुरुआत से अब तक पेट्रोल के रेट में करीब 1.50 रुपये प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं डीजल में भी 1.25 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की गिरावट आई है।
आज सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 75.71 रुपये, 78.68 रुपये और 75.88 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं डीजल का भाव भी क्रमश: 68.36 रुपये, 69.17 रुपये और 69.72 रुपये के स्तर पर देखा गया।

Leave a comment