
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका भारी बारिश के आगे बिल्कुल बेबस दिखाई दे रहा है। बारिश की वजह से न्यूयॉर्क शहर में बाढ़ आ गई है। हालत बद से बदत्तर हो गए है। आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालत इतने गंभीर हो गए है कि सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।
न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने भारी को देखते हुए लोगों से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रहे। जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से न्यूयॉर्क शहर में भारी बारिश हो रही है। जिसके वजह से पूरे शहर में बाढ़ आ गई है। सड़के तालाब बन चुकी है। साथ ही चारों ओर जलसैलाब की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
लोगों से गवर्नर ने की अपील
गवर्नर कैथी होचुल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पूरे इलाके में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण न्यूयॉर्क शहर, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रही हूं। उन्होंने कहा कि कृपया सुरक्षित रहने के लिए कदम उठाएं और याद रखें कि कभी भी बाढ़ वाली सड़कों पर यात्रा करने का प्रयास न करें।
मेट्रो लाइन को किया गया बंद
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भारी बारिश का सिलसिला अभी चलता रहेगा। जिसको देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। भारी बारिश के वजह से पूरे शहर की हालात खराब हो गए है। सड़कों पानी में डूब गई है। मेट्रो लाइन को बंद कर दिया गया है। पानी इतना ज्यादा भर गया है कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे है। स्थिति इतनी भयानक हो गई है कि लागार्डिया हवाई अड्डे का कम से कम एक टर्मिनल शुक्रवार को बंद कर दिया गया।
Leave a comment