
IPL MATCH: आज आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर यानी की एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर पंजाब किंग्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा। इसके अलावा इस लीग का दूसरा मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ और दिल्ली की टीम के बीच अटल बिहारी स्टेडियम में होगा। इसके साथ ही इन दोनों टीमों के कप्तना की बात करें तो इस टीम की मेजबानी शिखर धवन और नितीश राणा को दी गई है।
बता दें कि आईपीएल में 2 अप्रैल 2023 को भी कुल दो मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर होगा,जो हैदराबाद और राजस्थान की टीम के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर बैंगलोर और मुंबई की टीम के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला जाएगा। इन मैचों में हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम, राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन, बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, और मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे।
दोनों टीमों की स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, डेविड वीजे, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेट कीपर), नारायण जगदीशन (विकेट कीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्ग्युसन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, शिवम सिंह, अठारवा तैडे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, मोहित राठी, मैथ्यू शार्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरण सिंह, राहुल चाहर, नैथन एलिस, कैगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, विद्वत कविराप्पा, राज बावा।
Leave a comment