Patients Made Aperitifs During Her Brain Surgery : ईटली में डॉक्टर ने की दिमाग की सर्जरी, तो सर्जरी के वक्त मरीज ने बनाए पकौड़े

Patients Made Aperitifs During Her Brain Surgery : ईटली में डॉक्टर ने की दिमाग की सर्जरी, तो सर्जरी के वक्त मरीज ने बनाए पकौड़े

नई दिल्ली:  वैसे अभी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है. इसी बीच अब ऐसी खबर आई है कि जिससे लोगो को अचंभा में डाल दिया है. दरअसल , ये तो आप सबको पता ही होगा कि ओटी यानि की ऑपरेशन  थिएटर में ऑपरेशन के दौरान पेशंट बेहोश होता है. लेकिन एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको चौका के रख दिया है. एक महिला ने दिमाग की सर्जरी के समय ऑलिव पकोडे बनाए.

आपको बता दें कि, इटली के एंकोना में 60 साल की महिला को दिमाग में बीमारी थी. डॉक्टरों ने कहा कि ऑ़परेशन करना होगा. लेकिन शर्त ये थी कि मरीज को जगते रहना होगा. अब महिला क्या करती? तो महिला ने सोचा क्यों न कुछ जरूरी काम निपटा लिए जाएं.  महिला ने ढाई घंटे चले ऑपरेशन के दौरान 90 ऑलिव एपरीटिफ्स यानी पकौड़ें या नगेट्टस बनाए डॉक्टर ट्रिगनानी ने बताया कि हमारी टीम ये देखती रही कि पेशेंट पकौड़े बना रही हैं या नहीं.

वहीं डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान महिला को जगने के लिए इसलिए कहा था क्योंकि ऐसे ऑपरेशन में अक्सर मरीज को पैरालिसिस का अटैक आ जाता है. जगकर काम करते रहने से मरीज को पैरालिसिस का अटैक आने की आशंका बेहद कम हो जाती है.ऑपरेशन थियेटर में मरीज के बेड पर एक बड़ी सी टेबल रखी गई थी. पकौड़े बनाने की सारी सामग्री रख दी गई थी. उधर सर्जरी चलती रही और इधर महिला ने ढाई घंटे में 90 पकौड़े बना डाले. ये भी बता दें कि, इटली में इन पकौड़ों को एपरीटिफ्स कहते हैं.

Leave a comment