'पठान' फिल्म के विवादित हिस्सों में हो सकते हैं बदलाव, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को दिए सुझाव

'पठान' फिल्म के विवादित हिस्सों में हो सकते हैं बदलाव, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को दिए सुझाव

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर जारी विवाद के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म के विवादित हिस्सों में बदलाव का सुझाव दिया है। दरअसल, फिल्म के पहले गाने 'बेशर्म रंग' और उसमें दीपिका की बिकिनी के भगवा रंग को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई। विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने फिल्म को बैन करने तक की मांग उठा दी।

सर्टिफिकेशन के लिए CBFC की एग्जामिनेशन कमिटी 

सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, विवादों में चल रही फिल्म पठान को लेकर हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC (Central Board of Film Certification) एग्जामिनेशन कमिटी गई थी। CBFC गाइडलाइंस के अनुसार फिल्म के हर हिस्से को बेहद ध्यान से देखा गया। जिसके बाद कमिटी मेम्बर्स ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। ये बदलाव फिल्म के गानों और उसमें दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर भी हैं।

इसके साथ ही कमिटी ने पठान को थिएटर में रिलीज करने से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है। CBFC के सूत्र का कहना है कि ''सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिव एक्सप्रेशंस और लोगों की सेंसिबिलिटी के बीच सही तालमेल बनाकर रखती है। हम भरोसा करते हैं कि आपस में बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान ढूंढा जा सकता है। जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है।

25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि लंबे वक़्त के बाद किंग खान धमाकेदार एक्शन फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले लीड एक्टर के तौर पर उनकी पिछली फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। पठान में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। एड्रेनालाइन-पंपिंग फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है, जिसका ट्रोलिंग के बावजूद फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a comment