
Parineeti Chopra and Raghav Chaddha Relationship: बॉलीवुड अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। काफी दिनों से उनके सगाई और शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच दोनों मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे आईपीएल मैच देखने पहुंचे। जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। आईपीएल के इस हाई स्कोरिंग मैच में एमआई ने पंजाब की टीम को 6 विकेट से धूल चटाई। दोनों को साथ देखकर स्टेडियम में फैंस ‘परिणीति भाभी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
इस दिन होगी सगाई
ब्लैक में ट्विनिंग कर रहे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को कुछ दिन पहले डिनर डेट पर स्पॉट किया था, जिसके बाद से उनकी शादी की खबरें फैलने लगी थीं। खबरों की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 13मई को सगाई करने वाले हैं। यह सगाई नई दिल्ली में होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की अक्टूबर महीने में हो सकती है।जबकि कई बार शादी के सवाल पर परिणीति चोपड़ा गोलमोल जवाब देती हुई भीं नजर आई हैं। बार-बार एक साथ स्पॉट होने से इन दोनों की डेटिंग की खबरों को तेज हवा भी मिल रही है। इस खबर पर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर उनके फैंस काफी खुश हैं और बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।
कॉलेज के दिनों से जानते हैं एक दूसरे को
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव और परिणीति एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब वो इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है, वहीं राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं। परिणीति और राघव को इंग्लैंड में भारत UK आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस इवेंट में दोनों पहली बार मिले थे। इस इवेंट में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था। हालांकि, हाल ही में एक और रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि राघव और परिणीति की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पंजाब में हुई थी। दोनों के रिलेशनशिप को अभी करीब 7 महीने का समय हो चुका है।
Leave a comment