
नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब फिलिस्तीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अहीर रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है।इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि फिलिस्तीन में आए इस भूकंप का केंद्र नंबर्स शहर से 13 किमी उत्तर मे था, जिसकी गहराई 10 किमी अंदर बताई जा रही है।
बता दे कि तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।इतना ही नहीं बल्कि भूकंप के चलते 6000 से ज्यादा इमारतें भी तबाह हो चुकी है और तीन एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रैचेम तेय्यर आंदोलन ने एक बयान में कहा है कि दुनिया की दुनिया के 70 देशों से अब तक राहत बचाव अभियान में मदद की पेशकश मिल चुकी है।
भारत ने तुर्की में भेजी है सहायता
वही तुर्की में आए भूकंप के बाद भारत ने भी तुर्की के निवासियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत ने राहत सामग्री, उपकरण और सैन्य कर्मियों से भरे चार सी-17 विमान भेजे हैं। इसी के साथ करीब 108 टन से अधिक वजन में राहत पैकेज तुर्की के लोगों के लिए भेजा गया है।
Leave a comment