
Pakistan Banned Wikipedia:पाकिस्तान ने पॉपुलर फ्री इनसाइक्लोपीडिया विकीपीडिया पर बड़ा एक्शन लेते हुए उस पर बैन लगाने का फैसला किया है। यह कदम पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने उठाया है। इस मामले में पीटीए का कहना है कि पीटीए ने 1 फरवरी को प्रेस रिलीज जारी करके विकीपीडिया (Wikipedia) से कुछ विवादित कंटेंट्स को रिमूव मांगे थे,लेकिन इसका उनको कोई जबाव नहीं आया जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।
पाकिस्तान ने WIKIPEDIA पर लगाया बैन
PTA स्पोकपर्सन ने कहना है कि विकिपीडिया को 48 घंटे का वक्त दिया गया था, लेकिन वेबसाइट ने ना तो उनका रिक्वेस्ट का जवाब दिया गया। ना ही अपने प्लेटफॉर्म से कंटेंट को रिमूव किया है। अथॉरिटी ने कहा है ये बैन शुरुआत में नियमों का पालन नहीं करने की वजह से लगाया है।वहीं इस पर विकीमीडिया की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Wikimedia की प्रतिक्रिया
विकीमीडिया फाउंडेशन ने ट्वीट करत हुए कहा कि 'पाकिस्तान में विकिपीडिया को बैन कर दिया गया है। हमें 1 फरवरी को PTA की ओर से नोटिफिकेशन मिला था, जिसमें 48 घंटे में कंटेंट रिमूव करने के लिए कहा गया था।''3 फरवरी को हमने पाया कि वेबसाइट को बैन कर दिया गया है।
फाउंडेशन ने आगे लिखा कि हम मानते हैं कि ज्ञान पर सभी इंसानों का अधिकार है। पाकिस्तान में विकिपीडिया के बैन होने का मतलब है कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी पॉपुलेशन को फ्री इनसाइक्लोपीडियो से रोकना। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की सरकार हमारे साथ आएगी और पाकिस्तान में विकिपीडिया को रिस्टोर करेगी।'
क्या है WIKIPEDIA
Wikipedia एक मल्टीलैंग्वेज ऑनलाइन और फ्री इनसाइक्लोपीडिया है। इसकी शुरुआत 2001 में हुई थी। ये एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। इस पर यूजर्स किसी कंटेंट को एडिट भी कर सकते हैं। ये दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला बड़ा इंफॉर्मेशन सोर्स है। ये दुनिया का 10 सबसे ज्यादा विजिट वाली वेबसाइट्स में से एक है।
Leave a comment