पाकिस्तान के इस एक्टर ने लगाया बिग बॉस के शो पर गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के इस एक्टर ने लगाया बिग बॉस के शो पर गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 की शूरूआत कनटेंस्टेंट की धमाकेदार एंट्री से हो चुकी है, जिसके बाद लगातार घर में घमासान का माहोल बना हुआ है। वहीं बिग बॉस के घर में इस सीजन को काफी बदला गया है। जहां एक तरफ इस बार के सीजन में पहली बार वीकेंड का वार सबसे अलग होने वाला है। वहीं दूसरी ओऱ सलमान खान घर के अंदर पहली बार कंटेस्टेंट्स के बीच डिनर करते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा हमारे पड़ोसी मुल्क में भी सलमान खान के कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर करने की चर्चा शुरू हो गई है।

पाकिस्तान में बिग बॉस 16 की चर्चा

दरअसल, पाकिस्तान में सलमान खान के कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर की तस्वीरे वायरल हो रही है। वहीं इस पर लोगों का कहना है कि बिग बॉस में मेकर्स ने पाकिस्तानी शो तमाशा को कॉपी किया है। जानकारी के लिए बता दे कि इस साल पाकिस्तान में भी बिग बॉस जैसे फॉर्मेट पर बना शो शुरू हुआ है। जिसका नाम तमाशा रखा गया है। इसे पाकिस्तानी सिनेमा के सीनियर एक्टर अदनान सिद्दीकी होस्ट करते थे। अदनान ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा हुआ है कि - पहली बार सलमान खान बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स संग डिनर कर रहे हैं और घर के अंदर से ही वीकेंड का वार होस्ट कर रहे हैं। बिल्कुल वैसे जैसे अदनान सिद्दीकी ने तमाशा में किया था।

अदनान ने किस पर कसा तंज?

वहीं अदनान के इस बात को हवा देने के बाद ये मामला बहुत ज्यादा बड़ा हो चुका है। ऊपर से अदनान सिद्दीकी का कैप्शन भी लोगों का अंटेशन खीचता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, अदनान ने कैप्शन में लिका हुआ है कि मेरे प्यारे दोस्तों/क्रिटिक्स, मैं अपना केस हारता हूं। इसके साथ एक्टर ने हैंड्स फोल्डिंग इमोजी और विंक आई इमोजी बनाया है। अदनान का ये कमेंट उन आरोपों का जवाब समझा जा रहा है जब उनके शो को ट्रोल किया गया और इंडियन बिग बॉस की कॉपी बताया गया था।

Leave a comment