टमाटर 500…प्याज 400 रुपये के पार, आर्थिक संकट से ये देश हुआ बेहाल

टमाटर 500…प्याज 400 रुपये के पार, आर्थिक संकट से ये देश हुआ बेहाल

नई दिल्ली:  दुनियाभर में बाढ़ का कहर जारी है। इससे कई देशों की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। अमीर हो चाहे गरीब सब इसकी मार झेल रहे है।  लोग अपने घर से बेघर हो गए है। खाने को अन्न नहीं,पीने को पानी नहीं,चारों ओर हाहकार की स्थिति हो गई है। बाढ़ की मार झेल रहे देशों में भारत,बांग्लादेश,चीन,सूडान,दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसे देश शामिल है।

महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है। आर्थिक संकट का सामना कर रहे,पाकिस्तान में भी महंगाई की मार झेल रहा है। पाकिस्तान में सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जियों की कीमतों की बात करें तो टमाटर 500 और प्याज 400 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है। बता दें बाढ़ आने की वजह से बलूचिस्तान,सिंध और दक्षिण पंजाब से आने वाली सब्जियों की आपूर्ति पर भी बुरा असर पड़ा है, जिसकी वजह से यहां पर सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। इस बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात करने का प्लान बना रही है। अभी लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखाम बॉर्डर के जरिए अफगानिस्तापन से प्याज और टमाटर आता है। लेकिन इसकी आपूर्ति पूरी नहीं होने की वजह से पाकिस्तान सरकार अब भारत से आयात की तैयारी में है। जो बाघा बॉर्डर से किया जाएगा।

दरअसल,पाकिस्तासन अभी अफगानिस्तान से प्याज-टमाटर का आयात कर रहा है। जो उसकी खपत की तुलना में काफी कम है। पाकिस्तान के पास एक विकल्प ईरान से सब्जियां आयात करने का भी है। लेकिन यह काम ताफ्तान बॉर्डर से होना है और ईरान सरकार ने आयात-निर्यात पर टैक्स बढ़ा दिया है। यानी यहां से पाकिस्तान के लिए आयात करना महंगा पड़ेगा। जो पहले ही भीषण महंगाई से जूझ रहा है,ऐसे में भारत ही उसके लिए सबसे बेहतर विकल्प दिख रहा है।

 

Leave a comment