
Pakistan crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। कैश की संकट से जूझ रहे पाकिस्तान सरकार ने कथित तौर पर पाकिस्तान के राजस्व विभाग को निर्देश दिया है कि अगली सूचना तक संघीय मंत्रालय और संबंधित विभागों के वेतन और पेंशन को रोकने दिया जाए। जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा यह कदम उस समय उठाया गया है जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
इन विभागों के कर्मचारियों को मंजूरी
बता दे कि रक्षा विभाग से संबंधित संस्थानों के वेतन और पेंशन को अगले महीने के लिए मंजूरी दे दी गई है, हालांकि सरकार ने कई बिल्लू को इसमें शामिल नहीं किया है और कई बकाया बिलों को छोड़ दिया है।इस बीच यह भी बात सामने आ रही है कि पाकिस्तान के वित्त विभाग ने शनिवार को इन सभी खबरों का खंडन किया है।
पाकिस्तान ने नहीं रोका कर्मचारियों का पेंशन
वहीं शनिवार को वित्त विभाग के तरफ से जारी किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि सरकार ने वेतन और पेंशन को रोकने का निर्देश दिया है।जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि वेतन विभाग द्वारा ऐसा कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान की आर्थिक तंगी की एक वजह विदेशी मुद्रा भंडार में तेज गिरावट भी बताई जा रही है।
Leave a comment