एक बार फिर संकट में पाकिस्तान, PSAA ने पत्र लिखकर जाहिर की चिंता

एक बार फिर संकट में पाकिस्तान, PSAA ने पत्र लिखकर जाहिर की चिंता

One more crisis deepening in Pakistan: पाकिस्तान की अभी आर्थिक तंगी दूर नहीं हुई थी कि एक ओर संकट ने देश को घेर लिया। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में एक ओर संकट गहराने वाला है क्योंकि विदेशी शिपिंग लाइनें देश के लिए अपनी सेवाओं को रोकने पर विचार कर रही हैं। इसको लेकर पाकिस्तान शिप एजेंट्स एसोसिएशन ने सरकार को एक पत्र लिखकर चिंता भी जाहिर की है।

पीएसएए ने पत्र लिखकर जताई चिंता

दरअसल पाकिस्तान शिप एजेंट्स एसोसिएशन (पीएसएए) के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ ने वित्त मंत्री इशाक डार को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती देशों के अलावा, पाकिस्तान से लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय रसद समुद्र द्वारा संचालित की जाती हैं और कोई भी व्यवधान देश के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है।

सभी संबंधित मंत्रालयों से की है बात

जहाजों के एजेंटों ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय व्यापार बंद कर दिया जाता है तो आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी। वहीं पीएसएए के अध्यक्ष ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर जमील अहमद, वाणिज्य मंत्री सैयद नवीद नमार और समुद्री मामलों के मंत्री फैसल सब्ज़वारी को भी पत्र भी लिखे हैं। लेकिन फिलहाल कोई सुनवाई नहीं हो रही है।अगर ऐसा ही चलता रहा तो पाकिस्तान के लिए एक ओर संकट तैयार होने लग रहा है।

इतना ही नहीं रऊफ सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों से अनुरोध किया कि वे संबंधित विदेशी शिपिंग लाइनों को अतिरिक्त माल ढुलाई राशि के जावक प्रेषण की अनुमति देकर पाकिस्तान के समुद्री व्यापार में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करें।

Leave a comment