
क्वेटा: पाकिस्तान के क्वेटा में झोब राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक यात्री वैन के खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 18लोगों की मौत हो गई। साथ ही 1 बच्चा घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
पकिस्तानी अखबार डॉन अखबार के मुताबिक वैन लोरालाई से झोब के लिए रवाना हुई थी।बताया जा रहा है कि ये हादसा किला सैफुल्लाह इलाके में हुआ है। हादसे की खबर के बाद राहत दल मौके पर पहुंच गया है। राहत और बचाव का कार्य अभी जारी है।उन्होंने बताया कि वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया और इस हादसे में वैन में सवार सभी 18लोगों की मौत हो गई।
आपको बता दे कि, पैसेंजर वैन जोब नेशनल हाइवे से गुजर रही थी, तभी सैफुल्लाह में गहरी खाई में गिर गई। उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम के हवाले से कहा गया कि वैन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गई। इस दुर्घटना में सवार सभी 18 यात्रियों की मौत हो गई। अख्तरजई एक आदिवासी इलाका है जो जोब में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। वहीं इस हादसे के बाद विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने घटना पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने संवदेनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
Leave a comment