पाकिस्तान के पीएम ने फिर छेड़ा कश्मीर का राग, भारत को लेकर कहीं ये बड़ी बात

पाकिस्तान के पीएम ने फिर छेड़ा कश्मीर का राग, भारत को लेकर कहीं ये बड़ी बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान में महंगाई ने आसमान छू रखा है। दिन-ब-दिन हालत खराब होती जा रही है और नई सरकार को कश्मीर में 370 वापस लाने का राग गा रही है। दरअसल पाकिस्तान में बीते गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।  जिससे पेट्रोल की कीमत पाकिस्तान में 179.85 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। वहीं डीजल की कीमत 174.15 रुपये प्रति लीटर, और केरोसीन की कीमत 155.95 रुपये तक पहुंच गई।

 इसके अलावा पाकिस्तान का नया पीएम देश में महंगाई को एग्नौर करके 370 के फैसले को रद्द करनी की बात कह रहे है। बीते शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के फैसले को रद्द करने पर भारत सरकार से विचार करने की बात कही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि एशिया में शांति के लिए 5 अगस्त 2019 के एकतरफा फैसले को खत्म करना भारत की जिम्मेदारी है। जिससे जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सके।

गौरतलब यह है कि 5 अगस्त, 2019 को भारत की संसद में जम्मू-कश्मीर को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत दी गई विशेष स्वायत्ता को निरस्त कर दिया गया था। गृह मंत्री अमित शाह की ओर से इसको लेकर संसद में प्रस्ताव पेश किया गया था। वहीं भारत सरकार के इस फैसले का पाकिस्तान लगातार विरोध करता रहा है। हालांकि, भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रूप से कहा है कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका आंतरिक मामला है।

Leave a comment