सन्यास के बाद वापसी करना चाहता है पाकिस्तान खिलाड़ी

सन्यास के बाद वापसी करना चाहता है पाकिस्तान खिलाड़ी

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज अजहर अली लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के संन्यास को वापस लेने का मन बना रहे हैं। खबर है कि पाकिस्तान में ट्रेनिंग कैंप के दौरान उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान को जरूरत पड़ी तो वह अपने संन्यास को वापस लेकर मैदान पर दोबारा लौट सकते हैं।

पाकिस्तान के लिए 53 वनडे खेलने वाले अजहर ने पिछले साल नवंबर में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वनडे में उनके नाम तीन शतक के साथ कुल 1845 रन हैं।

अजहर ने लाहौर में ट्रेनिंग कैंप के प्री- सेशन में कहा, “जब मैंने अपने संन्यास की घोषणा की थी तब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मैं अपना भविष्य नहीं देख रहा था। मैंने वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया था क्योंकि वनडे टीम में मुझे अपनी जगह बनती नहीं दिख रही थी। मुझे लगा कि विश्व कप के लिए टीम में मेरी जगह पक्की नहीं है तो इसलिए मैंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया।“

Leave a comment