
पाकिस्तान: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ के चलते अब तक 15 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लाखों लोग बेघर होने की खबर सामने आई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस बात पर चिंता जाहिर की थी उसी सच साबित हो रही है। बता दें कि बाढ़ के चलते पाकिस्तान के लोगों को अब बीमार सताने लगी है। वहीं बीमारी से लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। पाकिस्तान में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है।
दरअसल पाकिस्तान में इन दिनों में बारिश का कहर जारी है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जो चिंता जाहिर की गई थी। वो सच साबित होती नजर आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान के कराची में बीते 24घंटे में डेंगू से 7लोगों की मौत हो गई है। वहीं बाढ़ वाले इलाकों से पाकिस्तान को निकलने के लिए कम से कम 3 महीने लगने वाले है। पाकिस्तान देश में बाढ़ के कारण अधिकांश क्षेत्र पानी से लबालब भरे हुए है। लाखों लोग बेघर हो गए है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में बुखार के लिए दवा की कमी भी होने की खबर सामने आ रही है। वहीं दवा की कमी के चलते बुखार की गोलियों के एक पत्ते की कीमत 17रुपये से बढ़कर 30रुपये हो गई है। साथ ही सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं है। ऐसे में गरीब अवाम के पास कर्ज लेकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के अलावा कोई चारा नहीं है।
बता दें कि पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बाढ़ से चिंता जाहिर की थी। साथ ही कई गंभीर बीमारियों के होने की भी आंशका जताई थी। पाकिस्तान में बाढ़ के प्रभाव से करीब 6.3 लाख लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। हालांकि ये संख्या बढ़ सकती भी है। जिसको देखते हुए WHO ने कहा कि इन दिनों टाइफाइड, स्किन डिसीज और सांस संबंधी बीमारी के मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।
Leave a comment