भारत ने UN में पाकिस्तान को घेरा, तो PAK ने उठाया कुलभूषण जाधव का मुद्दा

भारत ने UN में पाकिस्तान को घेरा, तो PAK ने उठाया कुलभूषण जाधव का मुद्दा

भारत, अमेरिका और अफगानिस्तान द्वारा आतंकियों को पनाहगाह उपलब्ध कराने के आरोपों के बाद पाकिस्तान ने फांसी की सजा पाए भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाया है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरूद्दीन का जवाब दे रही थी। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा था कि पाकिस्तान को अच्छे और बुरे आतंकवाद के बीच अंतर करने की अपनी ‘मानसिकता’ बदलनी चाहिए। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सीमा पार स्थित पनाहगाहों से निकलने वाले आतंकवाद से पेश आने वाली चुनौतियों पर ध्यान देने का आग्रह किया।
 
वहीं पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव केस में नया मोड़ आया है। बलूच नेता मामा कदीर बलूच ने दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ईरान से जाधव का अपहरण किया था। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए काम करने वाले मुल्ला उमर बलूच ईरानी ने जाधव का ईरान के चाबहार से अपहरण किया था। इतना ही नहीं उनका कहना है कि इसके लिए उमर को पाकिस्तान की ओर से करोड़ो रुपये दिए गए थे।
 
बलूच नेता मामा कदीर का कहना है कि पाकिस्तान के इस कदम के बारे में उन्हें वॉइस फॉर मिसिंग बलूच्स नामक एक संस्था से इसकी जानकारी मिली है। बता दें कि कदीर इसी संगठन के उपाध्यक्ष हैं। कदीर ने कहा कि जिस वक्त जाधव का अपहरण करने के लिए उमर को पैसे दिए जा रहे थे उस वक्त वॉइस फॉर मिसिंग बलूच्स के संजोयक भी वहां मौजूद थे। कदीर ने दावा किया है कि मुल्ला उमर ईरानी बलूचिस्तान में एक आईएसआई एजेंट के तौर पर काम करता है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जब भी कोई शख्स आवाज उठाता है तो उमर उसे अगवा कर लेता है।

Leave a comment