पाकिस्तान ने नए साल की शुरुआत में दी चेतावनी, आसिम मुनीर ने भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान ने नए साल की शुरुआत में दी चेतावनी, आसिम मुनीर ने भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

Asim Munir Statement: नए साल की शुरुआत में ही पाकिस्तान ने एक बार फिर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि यदि पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन किया गया, तो उन्हें ठोस और निर्णायक जवाब देने से नहीं हिचकिचाएंगे। उन्होंने ये टिप्पणी रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) में बलूचिस्तान पर आयोजित 18वीं राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान की।

मुनीर ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप

जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने बिना कोई ठोस सबूत पेश किए आरोप लगाया कि भारत समर्थित समूह बलूचिस्तान में हिंसा फैलाने और विकास कार्यों में बाधा डालने में लगे हैं।

पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश

पाकिस्तान की इस बयानबाजी के बीच भारत में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बड़ा आरोप लगाया। डीजीपी यादव ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद पंजाब भेज रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पंजाब को अशांत दिखाने और भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ने की कोशिश कर रहा है। डीजीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस नेटवर्क के सूत्रधार उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण-पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में बैठे हैं। उनका कहना था कि पंजाब में ड्रोन हमलों और ग्रेनेड हमलों के जरिए सीमा पार से अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है।

पंजाब पुलिस है पहले से ही सतर्क

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस हर साजिश को नाकाम कर रही है। पुलिस थानों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने वाले ग्रेनेड हमलों को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मकसद सीमा पार से पंजाब में शांति भंग करना है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर कोशिश को विफल कर रही हैं। इस तरह, नए साल की शुरुआत में पाकिस्तान की चेतावनी और पंजाब में ड्रोन हमलों के आरोप ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में नई चिंता पैदा कर दी है। 

Leave a comment