Pakistan: इमरान का जागा भारत प्रेम, विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए खेला सियासी दांव

Pakistan: इमरान का जागा भारत प्रेम, विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए खेला सियासी दांव

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से भारत की तारीफ की है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने "अमेरिका के दबाव" के बावजूद रूस से रियायती तेल खरीदने के लिए भारत की फिर एकबार प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से इसे हासिल करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाली सरकार पर "बिना सिर वाले मुर्गे की तरह अर्थव्यवस्था" के लिए फटकार लगाई। उन्होंने कल मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की सराहना की।

बता दें कि इमरान खान के इस बयान से एक दिन पहले भारत सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के बारे में एक जानकारी देते हुए खान ने ट्वीट करते हुए कहा, क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद, भारत ने अमेरिका से दबाव बनाए रखा और जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा। हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से यही हासिल करने के लिए काम कर रही थी।

इमरान खान ने आगे कहा कि 'कई मीर जाफर और मीर सादिक' सत्ता परिवर्तन के लिए बाहरी दबाव के आगे झुक गए, जिसकी वजह से पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो गया। अब नई सरकार एक बिना सिर वाले मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रहे हैं जिसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह बेकाबू हो चुकी है।' सत्ता से बेदखल हो चुके इमरान खान ने कई नेताओं पर विदेशी ताकतों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया है।पूर्व पीएम ने ट्वीट किया, हमारी सरकार के लिए पाकिस्तान का हित सर्वोच्च था, लेकिन दुर्भाग्य से स्थानीय मीर जाफर और मीर सादिक सत्ता परिवर्तन के लिए बाहरी दबाव के आगे झुक गए और अब अर्थव्यवस्था पूरी तरह बेकाबू हो चुकी है।

Leave a comment