Pakistan: सत्ता छीनने के बाद बौखलाए इमरान,भारत को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan: सत्ता छीनने के बाद बौखलाए इमरान,भारत को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्लीपाकिस्तान में सत्ता की कुर्सी छीनने के बाद इमरान खानलगातार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके सहयोगियों पर हमला कर रहे हैं। अब इमरान ने भारत को भी अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि उनकी सरकार जाने के बाद भारत में खुशी का माहौल था। वहां की मीडिया ने जश्न मना रही थी। इजरायल के अंदर खुशियां मनाई गईं। पश्चिमी देशों ने इसे सत्ता परिवर्तन बताया और ये सभी पाकिस्तानी फौज के खिलाफ हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू कहा कि विपक्ष कई कंपनियों के जरिए उनकी छवि बिगाड़ रही है। इमरान की ओर से ये बात तब कही गई जब हाल ही में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने अपने समर्थकों को 'डीप फेक' के बारे में आगाह किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए किसी भी व्यक्ति का फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है और उसे कुछ भी बोलता हुआ दिखाया जा सकता है। इमरान खान ने कहा कि, मेरी सरकार जाने के बाद सबसे ज्यादा खुशी भारत में थी। भारतीय मीडिया ने जश्न मनाया था। दूसरे नंबर पर इजरायल सबसे ज्यादा खुशी थी। जितने लोग खुश थे सब पाकिस्तानी फौज के खिलाफ हैं।

इजरायल धार्मिक लिहाज से चाहता है कि हमारी फौज कमजोर हो। इजरायल चाहता है कि उसके आसपास के देशों को ईरान की तरह कमजोर किया जाए। ये सभी सिर्फ इसलिए खुश हैं, क्योंकि PTIइकलौती नेशनल पार्टी है और वही सत्ता से बाहर हो गई है। वे जानते हैं कि पाकिस्तान को कमजोर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि फेडरेशन और पाकिस्तानी फौज को कमजोर किया जाए। इमरान ने कहा, मुझे माफियाओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से सबसे बड़ा माफिया शहबाज शरीफ है। ये लोग हमेशा व्यक्तिगत स्तर पर हमला करते हैं, क्योंकि वे पिछले 35 सालों से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। अगर कोई उनके भ्रष्टाचार पर उंगली उठाए तो वे लोग उस पर व्यक्तिगत हमला शुरू कर देते हैं।उन्होंने कहा कि उनकी एक्स वाइफ जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी पहले यहूदी लॉबी का हिस्सा बता कर टारगेट किया गया था।  

Leave a comment