Pakistan: देश नहीं छोड़ सकते है इमरान खान के छह करीबी, नवाज शरीफ की हो सकती है वतन वापसी

Pakistan: देश नहीं छोड़ सकते है इमरान खान के छह करीबी, नवाज शरीफ की हो सकती है वतन वापसी

नई दिल्ली:  पाकिस्तान में अभी तक सियासी उठापठक नहीं थमा है। शहबाज शरीफ देश के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। जिसका आज औपचारिक ऐलान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के छह करीबी बिना इजाजत देश नहीं छोड़ सकते है। इस लिस्ट में मुख्य सचिव आजम खान, शाहबाज गिल, शहजार अकबर, डीजीपी पंजाब गोहर नफीस, मोहम्मद रिजवान व पीटीआई के सोशल मीडिया हेड अर्सलान खालिद का नाम शामिल है।

पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसद में दो बजे मतदान होना है। इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के महासचिव असद उमर ने सभी सांसदों से अपील की है कि, वे पीटीआई उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी को जिताने के लिए संसद में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि, पार्टी से बगावत करने पर सांसदों के खिलाफ संविधान के तहत कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मुल्तान, क्वेटा में विपक्ष के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी चल रही है। इस बीच आज नेशनल असेंबली का सत्र दोपहर दो बजे बुलाया गया है।पाकिस्तान में नई सरकार की सुगबुगाहट के साथ ही बयानबाजी शुरू हो गई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता अहसान इकबाल ने बड़ा बयान दिया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वापस लौटने की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। एक वरिष्ठ पीएमएल-एन नेता ने बताया कि ईद के बाद नवाज शरीफ वापस लौट सकते हैं।

Leave a comment