
नई दिल्ली: पाकिस्तान में चल रहे सियासी सग्राम की बीच अब इमरान खान की सरकार गिर गई। संसद में विपक्ष ने इमरान के विरोध में 174 वोट डाले। आपको बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है। यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने थे। लेकिन सदन में वोटिंग के दौरान इमरान खान समर्थक सांसद मौजूद नहीं रहे। लिहाजा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े।
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज़ शरीफ़ने कहा कि आज एक नई सुबह शुरू होने वाली है, एक नया दिन आने वाला है। आज पाकिस्तान दुबारा कानून का पाकिस्तान बनना चाहता है। हम किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करेंगे, बेकसूर लोगों को जेल में नहीं भेजेंगे। इंसाफ का बोलबाला होगा। इसके साथ ही बिलावल भुट्टो ने कहा कि वेलकम बैक टू पुराना पाकिस्तान' (पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है), मैं आज पाकिस्तान के नौजवानों को एक संदेश देना चाहूंगा कि वो अपने सपनों को कभी न छोड़ें क्योंकि कुछ भी असंभव नहीं है। जुल्म एक दिन मिटता जरूर है।
बता दें कि पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। रविवार दोपहर दो बजे सदन की बैठक बुलाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि इसी बैठक में प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं।
Leave a comment