
नई दिल्ली:पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी का सिलसिला जारी हैं। बता दें कि फिर से विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया हैं। जिसमें उसने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सही साबित किया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनके सिर पर इनाम की घोषणा की है।
दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने कहा कि भारत में मुसलमानों को नरेंद्र मोदी की पार्टी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। भारत सरकार गुजरात के मुसलमानों पर बहुत ज्यादा अत्याचार कर रही है। इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सही साबित किया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनके सिर पर इनाम की घोषणा की है। ये बातें पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान कही हैं।
पीएम मोदी पर की थी निजी टिप्पणी
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए थे। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंत्री की जमकर फटकार लगी थ। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'गुजरात का कसाई' बताया था। ओसामा बिन लादेन की तो मौत हो चुकी है लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है जिसके बाद भारत में इसका काफी विरोध हुआ। इसको लेकर भाजपा ने एक रैली निकाली थी।
बिलावल भुट्टो के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पाकिस्तानियों से भारत की उम्मीदें कभी भी ज्यादा नहीं रही हैं। हमारे मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से बता दिया है कि हम उनके विदेश मंत्री के बारे में क्या सोचते हैं।
Leave a comment