
T20 World Cup 2024 Super 8: पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी है। यूएसए और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को मैच खेला जाना था, लेकिन यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। ये फैसला अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद किया था। जिसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान की मजबूत टीम उस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जिसे उन्होंने 2009 में जीता था।
बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच आपसी मतभेद टीम के खराब प्रदर्शन का सेबसे बड़ा कारण रही है। टूर्नामेंट के दौरन टीम एकजुट नहीं दिख रही थी। इमाद वसीम और मोहम्मद अमिर कटे हुए नजर आ रहे थे। इसके अलावा ये भी खबर तेज हो रही थी कि शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच बातचीत बंद है। हालांकि, गेदबाजों ने तो दम दिखाया लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इस बार मैच के दौरान उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, आजम खान और शादाब खान बुरी तरह फेल हो गए। इसका नतीजा रहा कि पाकिस्तान पहले अमेरिका फिर भारत से हार गया और अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
पाकिस्तान कैसे हुआ बाहर
गौरतलब है कि शुक्रवार को आयरलैंड और अमेरिका के बीच मैत बारिश के कारण रद्द किया गया। दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिले थे। अमेरिका के द्वारा 4 मैच में 2 जीते गए, 1 में हार मिली और एक मैच रद्द हो गया, जिसके बाद टीम को 5 पॉइंट्स मिले थे। पाकिस्तान ने 3 मैचों में 1 जीती और 2 हारे, जिसके बाद उन्हें 2 पॉइंट्स मिले थे। टीम आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी 4 ही पॉइंट्स तक पहुंच सकेगी, जिसका कौई फायदा नहीं दिखने वाला है।
इस पूर्व गेदबाज ने किया ऐसा पोस्ट
वहीं पाकिस्तान के टी20 से बार हो जाने के बाद कई दिग्गज लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात का दुख जताया है। पाकिस्तानी फैंस इस बात से बेहद दुखी है। इस बीच पाकिस्तान की हार पर पूर्व तेज गेदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने एक्स पर सिर्फ एक लाइन का रिएक्शन दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘ पाकिस्तान का विश्व कप का सफर समाप्त हुआ’। अब गेदबाज के इस पोस्ट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।
Leave a comment