PAKISTAN DEFENSE MINISTER:आतंकवाद पर पाकिस्तान ने स्वीकारी गलती, कहा- हमने ही बीज बोए थे

PAKISTAN DEFENSE MINISTER:आतंकवाद पर पाकिस्तान ने स्वीकारी गलती, कहा- हमने ही बीज बोए थे

Pakistan Defense Minister's big statement regarding India: भारत को लेकर पाकिसत्न हमेशा से बेतुके  बयान देता रहा है ये कोई नई बात नहीं है लेकिन पाकिस्तान अपने हालातों पर कम और भारत पर निशाना साधने का काम ज्यादा करता है शायद यहीं वजह है कि पाक अपने देश पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। बता गें कि पाक ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है जिसमें कहा है कि 'पूजा कर रहे लोगों पर भारत या इजरायल में भी हमले नहीं होते हैं लेकिन ऐसा पाकिस्तान में हो रहा है।

भारत को लेकर पाकिस्तान रक्षा मंत्री का बड़ा बयान

हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में आतंकी हमला हुए जिसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस हादसे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा कि 'पूजा कर रहे लोगों पर भारत या इजरायल में भी हमले नहीं होते हैं लेकिन ऐसा पाकिस्तान में हो रहा है'। ये बयान पाकिस्तान ने पाक संसद मे दिया है।

'हमें अपने घर को सही करने की जरूरत है- पाक रक्षा मंत्री

पाक मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब देश को एकजुट हो जाना चाहिए। बता दें कि पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 90से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 200से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, रक्षा मंत्री ने कहा कि 'हमें अपने घर को सही करने की जरूरत है'। 'साल 2010में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सरकार में स्वात से इस लड़ाई का आगाज हुआ था और साल 2017में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की सरकार के समय यह खत्म हो गई थी और कराची से लेकर स्वात तक शांति स्थापित हो गई थी'।

पाक ने माना आतंक के बीच उन्होंने ही बोए है

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि एक या दो साल पहले हमने दो तीन बार कहा था कि इन लोगों (टीटीपी) से बात की जानी चाहिए ताकि शांति रहे। साथ ही ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया और पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। इसके बाद वह कहते है कि 'मैं ज्यादा नहीं कहूंगा बस इतना कहना चाहता हूं कि हमने ही आतंकवाद के बीज बोए थे'।

Leave a comment