Pakistan: LPG के दामों में कटौती, फिर भी 10 हजार रुपए में मिल रहा है कमर्शियल गैस सिलेंडर

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान के आर्थिक हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे है। लोगों को रोजमर्रा के सामान के साथ-साथ खाने-पीने की चीज़ों के लिए कई गुना कीमत चुकानी पड़ रही है। इस बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक दार ने बड़ी घोषणा की है, जिसके मुताबिक इस साल यानी 2023 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं होगा।
वित्त मंत्री इशाक दार ने टीवी पर घोषणा करते हुए कहा कि 2023 में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। देश में पेट्रोल की कीमत 214.80 रुपए और डीजल की कीमत 227.80 रुपए है, जो इस साल स्थिर रहने वाली है। इसके साथ ही मिट्टी के तेल और हल्के डीजल की कीमत भी सामान रहेंगी।
LPG के दाम में गिरावट
इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार ने सऊदी अरामको द्वारा प्रोपेन एवं ब्यूटेन की कीमतों में कमी के बाद घरेलू और कमर्शियल एलपीजी गैस के दामों में 11.60 रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती की है। जिसके बाद देश में घरेलू सिलेंडर 136 .86 रुपए कम होकर 2411 .43 रुपए हो गया। वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 9278 रुपए हो गई है। वहीं कई जगहों पर ये दाम 10 हज़ार के पार हैं।
Leave a comment