
इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पाक की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य के पुनर्गठन से पाकिस्तान बौखला गया है।
पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा उसने भारत के साथ डिप्लोमैटिक रिलेशंस को डाउनग्रेड कर दिया है यानी राजनयिक संबंध का दर्जा घटा दिया है। इसका मतलब है कि वह भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजेगा और नई दिल्ली से अपने उच्चायुक्त को भी वापस बुलाएगा।
भारत ने संविधान के अनुच्छेद 370 के उन प्रावधानों को खत्म कर दिया है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को कई तरह के विशेषाधिकार मिले हुए थे। इसके अलावा राज्य को 2 केंद्रशासित भागों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया है। इससे पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहा है।

Leave a comment