
नई दिल्ली:पाकिस्तान से पोलियो टीकाकरण टीम को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की खबर सामने आई है जिसमें 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य घायल बताए जा रहे है। हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और इलाके में हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनिसार, पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ अज्ञात बदमाशओं ने पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिय़ा जिसमें 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य घायल बताए जा रहे है। हमला टैंक जिले के गुल ईमान इलाके में बताया जा रहा है। दरअसल अज्ञात बदमाशों ने हमला उस समय किया जब पोलियो टीकाकरण टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो पीया रही थी। जैसे ही हमलावरों ने टीम की वैन को देखा तुंरत गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बचाव में पुलिसकर्मियों ने भी गोलीबारी की। हालांकि इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों ने अपने जान गंवा दी। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे कुछ महीने पहले भी पोलियो टीम पर हमले हो चुके है। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। बता दें कि पाकिस्तान के कई इलाकों में लोग पोलियो रोधी टीकाकरण के खिलाफ हैं। लोगों का कहना है कि पोलियो की बूंदें लोगों में बांझपन का कारण बनती हैं। हालांकि सरकार लोगों को समझा रही है कि यह अभियान आपकी सुरक्षा के लिए है।
Leave a comment