पाकिस्तान में हुई बस और कार की भीषण टक्कर, 25 लोगों की मौत, 15 घायल

पाकिस्तान में हुई बस और कार की भीषण टक्कर, 25 लोगों की मौत, 15 घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके देख दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। वहीं यहां 40से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही बस ने कार को टक्कर मार दी है।  जहां एक तरफ इस हादसे में 25लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।हालांकि शवों को कब्जे में लेकर अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दे कि गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र के दीया मेर जिले के पुलिस एसीपी शेर खान का कहना है कि उनकी टीम ने वाहनों से 25शव निकाले हैं।इसके साथ ही 15घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया है। बस काराकोरम हाईवे पर गिलगित से रावलपिंडी की ओर जा रही थी। यह हादसा ब्याव में के नजदीक सटियाला चेकपोस्ट के पास हुआ है।स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव के प्रयास जारी है।

वही ऐसी ही एक घटना 29 जनवरी को भी हुई थी। जब पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक यात्री वाहन खाई में गिर गई और इसमें 41 लोगों ने दम तोड़ दिया है। ऐसे में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ जरदारी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है।इसके साथ ही पाकिस्तान में यह 10 दिन के अंदर दूसरा ऐसा हादसा है जहां बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुई है।

Leave a comment