Pak Politics On Corona Virus: कोरोना संकट पर पाकिस्तान की नई राजनीति, मोदी सरकार मुस्लिमों को बना रही निशाना- इमरान खान

Pak Politics On Corona Virus: कोरोना संकट पर पाकिस्तान की नई राजनीति, मोदी सरकार मुस्लिमों को बना रही निशाना- इमरान खान

नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना को हराने के लिए जूझ रही है तो वहीं, अपनी नापाक हरकतों के लिए जाना जाने वाला पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं  रहा है. पाक के पीएम इमरान ने ट्टीव करते नया राग छेड़ दिया जाता है. जिसकों पाक की बौखलाहट और नाकामी कहा जा सकता है. बता दें पाक पीएम इमरान ने कहा कि मोदी सरकार कोरोना के संकट में मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रही है. सड़कों पर लाखों गरीब भूखा सो रहे हैं. जिसका जवाब भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया कहा कि पहले पाकिस्तान अपने हालात को काबू में करे. पाकिस्तान को ऐसे आधारहीन बयान नहीं देने चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान को खुद अपने आप को संभालना चाहिए. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय है. भारत में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. पाकिस्तान इस समय कोरोना संकट पर बिखर गया है. वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि भारत लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है आरिफ अल्वी ने भारत की विचारधारा की तुलना जर्मनी से की है. पाक राष्ट्रपति ने एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए कहा कि भारत में डॉक्टरों और वेंटिलेटरों की भारी कमी है. भारत की सरकार कोरोना को नियंत्रण करने का ढोल पीट रही है.

इतना ही नहीं, पाक के पीएम इमरान खान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (IOC) के मानवाधिकार आयोग से भी भारत पर कोरोना संकट के बीच मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. जिसको लेकर IOC ने भारत सरकार से कहा कि भारत सरकार इस्लामाफोबिया को रोकने के लिए कदम उठाए. जिससे अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित रह सके.      

 

Leave a comment