अब चीन जाएंगे पाक पीएम।

अब चीन जाएंगे पाक पीएम।

कश्मीर मामले में दर-दर भटकने के बाद अब इमरान खान को समझ आ गया है कि इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच उनकी दाल नहीं गलने वाली। यूएन में भड़काऊ भाषण देने के बाद भी उन्हें भाव नहीं मिला और उन्होंने पाक वापस लौटकर कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है इसलिए उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है।

अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीन जाकर निवेशकों को आकर्षित करने की योजना बनाई है। हालांकि पाकिस्तान की माली हालत को देखते हुए यह काम आसान नहीं है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के राष्ट्रपति के साथ बैठक करने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इस महीने बाद में वहां जाएंगे। दरअसल पूरी दुनिया में इस समय पाकिस्तान चीन को ही अपने हितैषी के रूप में देख रहा है। यूनाइटेड नेशन में कश्मीर मुद्दे पर भी चीन ने ही पाकिस्तान का साथ दिया था।

हालांकि यूनाइटेड नेशन में चीन ने भी स्वीकार किया था कि कश्मीर का मामला द्विपक्षीय है और किसी अन्य देश को दखल देने की जरूरत नहीं है। यांग ने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था, ‘अतीत से प्राप्त कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार शांतिपूर्ण और उपयुक्त ढंग से हल किया जाना चाहिए।’

Leave a comment