
Former MP Pradeep Majhi punished for inter-caste: समाज से जातिय विद्वेष खत्म करने को लेकर सरकारों के द्वारा इंटर कास्ट शादी को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में इंटर कास्ट मैरेज का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इंटर कास्ट मैरेज को बढ़ावा देने के लिए कानून बनाने और जागरूकता फैलाने वाले शख्स ही समाज का शिकार हो गए हैं। दरअसल, ओडिशा के नबंरगपुर से BJDके पूर्व सांसद प्रदीप माझा को इंटर कास्ट शादी करने के लिए समाज से बाहबर कर दिया है। उन्हें अगले 12 सालों तक समाज के किसी भी काम में शामिल ना होने की सजा दी गई है। बता दें, 12 मार्च को केंद्रपाड़ा की रहने वाली सुश्री संगीता साहू से शादी की। इससे पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी ब्राहम्ण सामज के व्यक्ति से की थी। लगातार समाजिक नियमों के विरूद्ध जाने के कारण अखिल भारतीय आदिवासी भतरा समाज की केंद्रीय समिति ने उन्हें 12 सालों के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया है।
क्या मिली सजा?
लगातार कथित समुदाय के नियमों का उलंघन करने के कारण अखिल भारतीय आदिवासी भतरा समाज की केंद्रीय समिति ने पूर्व सांसद प्रदीप माझा को समुदाय से 12 सालों के लिए बहिष्कृत कर दिया। अब माझा के परिवार के द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे और ना ही उन्हें न्योता दिया जाएगा। इसमें शादी, जन्मदिन, पूजा, यहां तक कि अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
समाज के एक पदाधिकारी राम भतरा ने कहा, 'प्रदीप माझी ने गोवा में शादी की, और हमें इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली। आज भतरा समुदाय की बैठक में उन्हें बहिष्कृत करने का निर्णय लिया गया है।' समाज के उपाध्यक्ष गोपाल पुजारी ने कहा, 'प्रदीप माझी के परिवार में पहले भी ऐसा हुआ है। उनके पिता भगवान माझी, उनके भाई और वे खुद इस तरह के कामों में शामिल रहे हैं। इससे पहले, प्रदीप माझी ने अपनी बहन संजू माझी की शादी भी एक ब्राह्मण युवक से करवाई थी।'
इंटर कास्ट शादी बड़ी चुनौती?
12 मार्च को पूर्व सांसद माझा ने संगीता साहू के साथ विवाह कर लिया। इससे पहले भी उन्होंने अपने समुदाय से बाहर अपनी बहन की शादी करवाई थी, जिसे समुदाय ने कथित परंपरा का उल्लंघन माना था। माझा के द्वारा लगातार इन कथित परंपराओं के उल्लंघन करने के कारण उनपर सख्त कार्रवाई की गई। समाज का कहना है कि माझी बार-बार परंपराओं को तोड़ रहे हैं, जिससे समाज की संस्कृति और परंपराएं खतरे में पड़ रही हैं। इसी कारण उन्हें समाज से 12 साल के लिए अलग कर दिया गया है।'गौर करने वाली बात ये है कि जब एक पूर्व सांसद को इंटर कास्ट शादी करने की इतनी सख्त सजा मिल सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा?
Leave a comment