प्याज के भाव ने फिर निकाले 'आंसू', कीमत में हुई बढ़ोतरी

प्याज के भाव ने फिर निकाले 'आंसू',  कीमत में हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमतें एक बार फिर आसमान पर पहुंच गई हैं। कई जगहों पर प्याज 90 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है तो कहीं ये कीमतें 100 रुपये के भी पार पहुंच गई हैं।

इसकी वजह ये है कि महाराष्ट्र के लासलगांव स्थित प्याज की सबसे बड़ी मंडी में इसकी कीमतों में जोरदार उछाल आया है, हालांकि सरकार ने लगातार बढ़ती आपूर्ति की वजह से दामों में गिरावट को लेकर भरोसा जताया था।

लेकिन इसके महज कुछ ही दिन बाद लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें 10 फीसदी बढ़ गईं। मंडी में कल 05 नवंबर को प्याज का थोक मूल्य 55.50 रुपये प्रति किलो हो गया है। यह चार साल का शीर्ष स्तर है। इससे पहले अगस्त की शुरुआत में इसकी कीमत 13 रुपये थी, वहीं, कारोबारियों का कहना है कि बीते साल प्याज का बहुत कम उत्पादन हुआ था। इसलिए इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

किसानों का कहना है कि मार्केट में प्याज की कमी के कारण दाम में इजाफा हो रहा है। आने वाले 10-15 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंडियों में प्याज और टमाटर की आपूर्ति में काफी अड़चन आ रही है। इस वजह से प्याज और टमाटर के दामों में इजाफा हो गया है।

Leave a comment