वनप्लस के 4 रियल कैमरे वाले नए स्मार्टफोन्स की खासियत

वनप्लस के 4 रियल कैमरे वाले नए स्मार्टफोन्स की खासियत

OnePlus इस साल काफी तेजी से अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रह है। कंपनी ने इस साल OnePlus 7और OnePlus 7T सीरीज के तहत कुल 5 नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है।

साल 2019 में 5 नए फोन लाने के बाद कंपनी OnePlus 8 सीरीज लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के तहत वनप्लस 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें वनप्लस 8 वाला पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इसमें ट्रिपल नहीं बल्कि क्वॉड 4 रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी नया 3 डी टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दे सकती है। अगर ऐसा होता है टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर के साथ आने वाला यह वनप्लस का पहला फोन होगा। फोन का डिस्प्ले पंच-होल वाला है।

डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद वनप्लस 8 जैसा दिखेगा। कर्व्ड एज डिस्प्ले वाले इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले साइज की बात करें तो यह 6.55 इंच से थोड़ा बड़ा हो सकता है।

Leave a comment