चेहरा नया अपराध वहीं! बेंगलुरु में लव जिहाद का शिकार बनी 40 वर्षीय आशा, लिव-इन पार्टनर ने लाश बोरे में ठूंस कचरे में फेंकी

चेहरा नया अपराध वहीं! बेंगलुरु में लव जिहाद का शिकार बनी 40 वर्षीय आशा, लिव-इन पार्टनर ने लाश बोरे में ठूंस कचरे में फेंकी

Bengaluru Love Jihad Case:  बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया। 40 वर्षीय आशा की निर्मम हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भरकर कचरे के ट्रक में फेंक दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि आशा का लिव-इन पार्टनर, 33 वर्षीय मोहम्मद शमशुद्दीन है। दोनों डेढ़ साल से एक किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी।  असम के रहने वाले शमशुद्दीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

झगड़े ने ली जान, CCTV ने खोला राज

पुलिस के अनुसार, आशा और शमशुद्दीन के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्से में आकर शमशुद्दीन ने आशा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने लाश को बोरे में डाला और बाइक पर ले जाकर कचरे के ट्रक में फेंक दिया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज ने उसकी इस करतूत को बेनकाब कर दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शमशुद्दीन को हिरासत में ले लिया।

दोनों की थी अलग शादीशुदा जिंदगी

आशा, एक विधवा, अर्बन कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करती थी। वहीं, शमशुद्दीन शादीशुदा है और उसकी पत्नी व दो बच्चे असम में रहते हैं। इसके बावजूद दोनों हुलिमावु में साथ रह रहे थे और समाज में खुद को दंपति बताते थे। लेकिन रिश्ते में तनाव ने इस खौफनाक अंत को जन्म दिया। 

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ) लोकेश बी. जगलासर ने बताया कि शमशुद्दीन ने हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच जारी है। यह घटना शहर में असुरक्षा और रिश्तों में बढ़ते तनाव पर सवाल उठाती है।

Leave a comment