
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में जब से तालिबान का शासन की शुरूआत हुई है, उसके बाद से ही बम ब्लास्ट की घटनाएं बढ़ गई है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक और बम विस्फोत की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक गाड़ी में बम विस्फोट होने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 18अन्य घायल हो गए है। यह विस्फोट एक मस्जिद के बाहर हुआ है।तालिबान के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
घायलों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़ी
काबुल के पुलिस प्रमुख के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद ज़ादरान के अनुसार यह बम विस्फोट पश्चिमी काबुल के शिया बहुल सर-ए करेज़ क्षेत्र में हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों में दो लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में कुछ घायलों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई। इस बम विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
बम धमाकों से लोगों की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल
अफगानिस्तान में सार्वजनिक स्थानों पर बम धमाकों से स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। 30 जुलाई को भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए बम धमाका हुआ था। काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान की शपागीजा टी20 क्रिकेट लीग का एक मुकाबला खेला जा रहा था, जब वहां आत्मघाती धमाका हुआ और हड़कंप मच गया। इस धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हो गए। लाइव मैच के दौरान हुए ब्लास्ट के बाद कुछ देर के लिए स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई थी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बंकर के अंदर ले जाया गया। हैरानी की बात यह है कि जब यह हमला हुआ तब संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी भी स्टेडियम में मौजूद थे।
Leave a comment