दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा, जिसकी कीमत से खरीद सकते है एक लगजरी कार

दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा, जिसकी कीमत से खरीद सकते है एक लगजरी कार

World Costliest Pizza: बच्चे हो या फिर बड़े-बूढ़े...हर कोई पिज्जा का दिवाना है। आमतौर पर पिज्जा की कीमत 500-700 तक ही होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पिज्जा के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत से एक लग्जरी कार खरीद सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा थोड़ी होता है तो चलिए आपको बताते है।

दरअसल दुनिया के सबसे महंगे पिज्जा की कीमत 9.5 लाख रुपये है। यह पिज्जा इटली में बनाया जाता है। इटली के इस महंगे पिज्जा को लुई XIII के नाम से जाना जाता है। इसे केवल इतालवी शहर सालेर्नो में ही खरीदा जा सकता है। दुनिया के सबसे महंगे पिज्जा का डायामीटर 7 इंच है। यह इतना छोटा है कि शायद दो लोग ही इससे अपनी भूख मिटा सकते हैं।

वहीं इस पिज्जा का स्वाद लेने के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ता है। बेशकीमती पिज्जा का आनंद लेने के लिए, आपको अपनी यात्रा से तीन दिन पहले इसे ऑर्डर करना होगा। यह पिज्जा रेस्टूरेंट हाई क्वालिटी, ताजी सामग्री से बनाया जाता है। इसमें सबसे अच्छे पिज्जा क्रस्ट का कीइंग्रिडिएंट हमेशा आटा होता है।

इस पिज्जा को तैयार करने के लिए अरब से जैविक आटा मंगाया जाता है। आटा 72 घंटे के लिए खमीर लाने के लिए रख दिया जाता है। इस पिज्जा को तैयार करने के लिए और सबसे अच्छा स्वाद देने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मरे नदी के शुद्ध गुलाबी नमक मंगाए जा ते हैं।

Leave a comment