
Odisha Crime News: ओडिशा के ढेंकनाल जिले से एक बहेद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अंधविश्वास के शक के चलते 70 साल की बुजुर्ग चाची की तीर मारकर हत्या कर दी है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला ओडिशा के ढेंकनाल जिले के पिथलधुआ गांव का बताया जा रहा है। इस गांव ने रहने वाले दामोदर पूर्ति को अपनी साल की बुजुर्ग चाची पर शक था कि उसकी चाची अंधविश्वास को ज्यादा मानती है और जादू-टोना करती है। इसी बात पर वह अपनी चाची के घर पहुंचा। जहां उसने इसी शक के चलते अपनी चाची की तीर मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तीर सीधा बुजुर्ग के सीने के दाहिने हिस्से में लगा।
जिसके बाद घर में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन तब तक वह भाग चुका था। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
आरोपी को किया अरेस्ट
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दामोदर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इस हत्या में इस्तेमाल किया जाने वाला तीर भी बरामद किया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने बुजुर्ग का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतका और आरोपी के बीच पहले से कोई विवाद नहीं था। लेकिन पुलिस पूछताछ में मृतका की बेटी ने बताया कि आरोपी दामोदर को काफी लंबे समय से उनकी मां पर जादू-टोने का शक था। आरोपी दामोदर को लगता था कि उसकी चाची जादू-टोने करती है। जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब रहने लगी थी। इसलिए इसी शक के चलते उसने अपनी चाची की हत्या कर दी।
Leave a comment