
Delhi: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार एशिया कप 2023 को लेकर जंग छिड़ी हुई है। जहां एक तरफ पिछले कई दशक से दोनों टीमें सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में एक साथ नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ बाय लैट्रिन सीरीज शुरू होने की मांग की जा रही है। एशिया कप 2023 के आयोजन से शुरू हुआ विवाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप तक पहुंच चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एक बड़े अधिकारी ने इस बात का दावा किया है कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के मैच के लिए भारत से बाहर खेल सकती है।
बता दे कि भारत में इस साल अक्टूबर नवंबर के महीने में विश्व कप का आयोजन होना है। साल 2016 के बाद पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाने वाला है। इसके अलावा ऐसे में इस पर सबकी नजर टिकी हुई है।खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लेकिन मौजूदा हालातों ने इस मैच के भारत से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है और इसी वजह से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड में टकराव चल रहा है।
भारत में नहीं खेले कि पाकिस्तान टीम
वहीं पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान के हवाले से यह दावा किया गया है कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के लिए अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती दिख सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व CEO रहे वसीम खान ने अनुमान जताया है कि पाकिस्तानी टीम के भारत जाने की संभावना कम हैं और ऐसे में वो अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी, जिस तरह एशिया कप में भारत के मुकाबले पाकिस्तान के बजाए किसी अन्य देश में होंगे।
Leave a comment