अब टेलीकॉम कंपनियों भी देंगी TrueCaller वाली सर्विस, Jio और Aitrtel ने की तैयारी

अब टेलीकॉम कंपनियों भी देंगी TrueCaller वाली सर्विस, Jio और Aitrtel ने की तैयारी

Telecom Company Will Provide News Feature: भारतीय टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है। ये फीचर चाइनीज ऐप TrueCaller का काम करेगा। इन फीचर की मदद से मोबाइल यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के अनजान नंबर के आने वाले कॉल का नाम देख सकेंगे। अभी तक ये सर्विस Truecaller ऐप प्रोवाइड कराते थे।

टेलीकॉम ऑपरेटर्स कुछ वेंडर्स के साथ पार्टनरशिप कर चुके हैं। जो टेलिकॉम कंपनियों को जरूरी सर्वर और सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों ने इसके लिए HP,Dell,Ericsson और Nokia के साथ पार्टनरशिप की है। 

CNAP के बारे में जानें? 

CNAP असल में एक सप्लीमेंट्री सर्विस है। जिसका मकसद कॉलर आइडेंटिफिकेशन को बेहतर करना है। इस सर्विस के तहत अगर किसी यूजर्स के पास अनजान नंबर से कॉल आता है तो मोबाइल डिस्प्ले पर नंबर के साथ उसका वेरिफाइड नाम भी नजर आएगा। CNAP सर्विस के तहत यूजर्स को वहीं नाम दिखाया जाएगा, जिसके नाम से सिम कार्ड जारी हुआ है।  भारत सरकार की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी TRAI की तरफ से फरवरी 2024में पहली बार CNAP को लेकर रेकमेंडेशन दी गई थी। 

पहले भी दि गई थी रेकमेंडेशन

पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीक्मयुनिकेशन्स पहले ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कह चुका है कि CNAP सर्विस को जल्द लागू करना चाहिए। इसके तहत वह स्कैम  और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाना है। बताते चलें की TRAI ने साल 2022 में आदेश दिया था कि मैन्यूफैक्चरर को CNAP फीचर देना होगा। उसके बाद कई मोबाइल मैन्यूफैक्चरर कंपनियों ने इस सर्विस को जारी किया था। आपको बता दें कि बहुत से मोबाइल यूजर्स अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स के कॉलर का पता लगाने के लिए Truecaller का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a comment