अब नड्डा के हाथ में आएगी बीजेपी की पूरी कमान

अब नड्डा के हाथ में आएगी बीजेपी की पूरी कमान

अमित शाह के 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मोदी सरकार में गृह मंत्री का दायित्व संभालने के कारण पार्टी के नये अध्यक्ष की कवायद शुरू हुई।

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की कमान अगले साल जनवरी तक पूरी तरह जे पी नड्डाके हाथ में आने वाली है। ऐसा अब लगभग तय माना जा रहा है कि जे पी नड्डा ही पार्टी की कमान संभीलने वाले है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नड्डा को ही पूर्ण रूप से यह जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। फिलहाल नड्डा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष को तौर पर पार्टी के लिए कार्य कर रहेहैं।

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया में बूथ स्तर का चुनाव 11 सितंबर से शुरू हो गया है। मंडल, जिला और राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव 15 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। इसके बाद इस प्रक्रिया के परिणाम में करीब एक महीने का समय लगेगा। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष के नाम पर जनवरी तक मुहर लग जाएगी।

Leave a comment