तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 91.31 फीसदी बच्चे हुए पास, इस लिंक से देखें अपना रिजल्ट

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 91.31 फीसदी बच्चे हुए पास, इस लिंक से देखें अपना रिजल्ट

Telangana SSC 10th Results 2024:तेलंगाना बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म हो गया है। तेलंगाना बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इस परीक्षा में करीब 5 लाख छात्र शामिल हुए थे. तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 494207 नियमित छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 451272 पास हुए। पास प्रतिशत 91.31 फीसदी रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तेलंगाना (बीएसई तेलंगाना) द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो आज पूरा हो गया है। मनाबादी टीएस एसएससी 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है। इसे चेक करने के लिए आप तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कौन रहा 10वीं का टॉपर

- निर्मल

- सिद्दिपेट

- राजन्ना सिरसिल्ला

- जंगांव

- संगा रेड्डी

इस लिंक से करें चेक

तेलंगाना बोर्ड 10वीं के परिणाम (टीएस एसएससी परिणाम 2024) आप वेबसाइट results.bsetelangana.org और bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं।

SMSसे कैसे चेक करें

अगर रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट डाउन हो जाती है तो वे SMSके जरिए ऑफलाइन भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

- सबसे पहले मोबाइल में मैसेज एप्लीकेशन पर जाएं।

- इसके बाद TSGEN2के साथ रोल नंबर टाइप करें।

- फिर मैसेज को 56263 नंबर पर भेजें।

- रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।

पिछले साल कैसा था रिजल्ट?

अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2023 में तेलंगाना एसएससी रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 86 फीसदी था, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 84.68 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 88.53 फीसदी था। वहीं साल 2022 में कुल पास प्रतिशत 90 फीसदी रहा, जिसमें 92.45 फीसदी लड़कियां और 87.61 फीसदी लड़के पास हुए।

Leave a comment