North Korea: उत्तर कोरिया में सामने आया Omicron का पहला मामला, किम ने इसे बताया नेशनल इमरजेंसी

North Korea: उत्तर कोरिया में सामने आया  Omicron का पहला मामला, किम ने इसे बताया नेशनल इमरजेंसी

नई दिल्लीउत्तर कोरिया में गुरुवार को कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई। वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। जांच के बाद सामने आया कि, व्यक्ति ओमिक्रोंन वैरिएंट की चपेट में है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को राजधानी प्योंगयांग में कुछ लोगों का कोविड टेस्ट हुआ। इसमें एक शख्स कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron)से संक्रमित पाया गया। मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है। जरूरी ऐहतिहात बरते जा रहे हैं। देश में अनिश्चितकालीन लॉकडाउन लगा दिया गया है।किम ने इसे नेशनल इमरजेंसी बताया है। उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों से कोविड गाइडलाइन को अधिकतम स्तर तक बढ़ाने का आदेश दिया। कोरोना महामारी की शुरुआत के दो साल बाद प्योंगयांग में पहला कोरोना संक्रमित मिला है। जिसके बाद कोरोना को लेकर सख्त नियमों का ऐलान किया गया।

आपको बता दे कि, महामारी की शुरुआत में जहां तमामा देश कोरोना वायरस से जूझ रहे थे। तब उत्तर कोरिया ने अपने यहां जीरो कोविड केस का चौंकाने वाला दावा किया था। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर कोरिया ने खुद पर पाबंदियां लगा ली थीं, जिसके बाद वहां से खाने के सामान की कमी की ख़बरें आने लगी थीं। जनवरी 2020 में उत्तर कोरिया ने चीन के साथ सटी अपनी सीमा के साथ सभी बॉर्डर लगभग दो साल के लिए बंद कर दिए थे।

वहीं अब ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद उत्तर कोरिया की सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किम जोंग उन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वालों की सघन जांच की जाए।

Leave a comment