सालो की कड़ी मशक्कत के बाद हासिल किया विश्व चैंपियन का खिताब, जानें कौन है नीतू घनघस

सालो की कड़ी मशक्कत के बाद हासिल किया विश्व चैंपियन का खिताब, जानें कौन है नीतू घनघस

भारतीय महिला मुक्केबाजों के सामने 17 साल पहले की सफलता को दोहराने का एक बार फिर मौका मिला है। दरअसल दिल्ली में हुई 2006 की विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने चार स्वर्ण पदक को हासिल किया था। वही इस बार उसके चार मुक्केबाज नीतू, निखत जरीन, लवलीना और स्वीटी बुरा फाइनल में है। नीतू और स्वीटी शनिवार को स्वर्ण के लिए रंग में उत्तरी थी, जिसके बाद उन्होंने विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

जानें कौन है नीतू घनघस

हरियाणा के भिवानी की रहने वाली Boxer NituGhangasने हरियाणा के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में पहला पदक पक्का लिया है। लेकिन अभी तक उसका रंग तय नहीं हुआ है। इससे पहले नीतू घनघस ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड की बॉक्सर को हराया है। 3 राउंड तक चली मुक्केबाजी में भारतीय बॉक्सर ने अपना परचम शुरू से अंत तक लहराए रखा और हिंदुस्तान का नाम बुलंद किया। नीतू का मिनी क्यूबा के नाम भी जाना जाता है।

आपको बता दें कि नीतू का बचपन से बॉक्सिंग का शौक था। उन्होंने विजेंद्र से प्रेरित बॉक्सिंग मुक्केबाजी की ट्रेनिंग ली थी। नीतू अपने घर से 2.5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर यात्रा कर ट्रेनिंग किया करती थी। उनके पिता ने नीतू के पिता ने नीतू की बॉक्सिंग में सफलता दिलाने के लिए अपनी नौकरी तक को छोड़ दी और दिन-रात मेहनत कराते रहें और प्रोत्साहित करते रहते थे।

Leave a comment