जाह्नवी कपूर की फिल्म 'द करगिल गर्ल' की नई रिलीज डेट आई सामने

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'द करगिल गर्ल' की नई रिलीज डेट आई सामने

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'द करगिल गर्ल'की रिलीज डेट सामने आ गई है।

फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अब अपनी अगली फिल्म 'द करगिल गर्ल' पर काम कर रही हैं। यह फिल्मे गुंजन सक्सेना जिंदगी पर आधारित है,  जिन्होंनने 1999 में हुए करगिल युद्ध में घायलों को बचाने की मुहिम चलाई थी। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस फिल्म में 'गुंजन सक्सेना' का किरदार निभा रही हैं।

वहीं करण जौहर ने पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना', 24 अप्रैल को टेक ऑफ करने के लिए तैयार है। पोस्टर में जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना बनी नजर आ रही हैं। वहीं ऑफिसर्स उनका स्वागत तालियों से कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसको बड़ा कर 24 अप्रैल कर दिया गया है।

 

Leave a comment