New Infectious Disease Spread In China : चीन में फैला एक और जानलेवा वायरस, उस वायरस से अब तक हुई 7 लोगों की मौत और 60 से अधिक है संक्रमित

New Infectious Disease Spread In China : चीन में फैला एक और जानलेवा वायरस, उस वायरस से अब तक हुई 7 लोगों की मौत और 60 से अधिक है संक्रमित

नई दिल्ली : चीन के वुहान शहर से फैली खतरनाक जानलेवा महामारी कोरोनानायरस अब पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है. भारत में भी ये महामारी अपना असर दिखा रही है. वहीं अब एक ऐसी खबर आ रही है जिसने दुनिया को फिर से डरा दिया है. खबर ये है कि, चीन में अब एक और खतरनाक वायरस फैल रहा है. इस वायरस ने अब तक सात लोगों की जान ले ली है और 60 से अधिक लोग इस बीमारी से पीडित है.  

आपको बता दें कि, कोरोनावायरस के बाद अब चीन में एक और खतरनाक वायरस फैल रहा है. इस जानलेवा वायरस का नाम है, हुईयांगशान बनयांगवायरस. वहीं पूर्वी चीन के जियांगशू और अनहुई प्रांत में दर्जनों लोग बीमार हो रहे हैं. ये वायरस एक कीड़े  के काटने से फैल रहा है. जियांगशू में 37 लोग और अनहुई में 23 लोग बीमार हैं. दोनों राज्यों में इस नए वायरस की वजह से अब तक सात लोग मारे जा चुके हैं.

वहीं इस कीड़े के काटने से जब वायरस इंसान के शरीर में फैलता है. तो उस शख्स के खांसी और बुखार जैसी दिक्कतें आती है. साथ ही  मरीज के शरीर से ल्यूकोसाइट यानी कि ब्लड प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं. ये भी बता दें कि, ये वायरस चीन के लिए नया नहीं है. वहीं चीन में 2011 में इसका पता चला था, लेकिन अब कोरोना महामारी के बीच जिस तरह से इसके नए मामले सामने आ रहे हैं. इस नए नए वायरस ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.

Leave a comment