
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल शनिवार रात भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। जिसमें 18लोगों की मौत हो गई। जबकि 10अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब इस हादसे को लेकर नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि प्लेटफार्म नंबर 14पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी। तो वहीं, प्लेटफार्म नंबर 15पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी। लेकिन इस दौरान दोनों प्लेटफार्म के बीच की सीढ़ियों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस वजह से भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
बता दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। जहां प्रतिदिन पांच लाख से अधिक यात्री आते-जाते हैं। लेकिन सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होने के बावजूद यहां भगदड़ मच गई।
हादसे के समय चशमदीद लोगों ने क्या कहा?
शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर एक कुली ने आंखों देखा हाल बताया है। कुली ने बताया कि वह काफी लंबे समय से कुली का काम कर रहा हैं। लेकिन कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी। कुली ने आगे बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 12से गाड़ी को रवाना होना था। लेकिन गाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर 16पर स्थानांतरित कर दिया गया। जिसके बाद प्लेटफॉर्म 16पर पहुंचने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। लोग एक-दूसरे से टकराने लगे और सीढ़ियों पर गिर गए। जिस वजह से यहां भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया।
कुली का कहना है कि इस भगदड़ में कई लोगों को मौत हो गई। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ जूते-चप्पल ही देखने को मिले। इस हादसे के बाद 3-4 एम्बुलेंस पहुंचीं और लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
Leave a comment